स्वदेशी तकनीकी ज्ञान के माध्यम से प्राकृतिक पर्यावरण की शिक्षा तथा सतत विकास अभ्यास की अभिप्रेरणा

Dr Rakhi Sawlani
सहायक प्रोफेसर पिल्लई कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च, न्यू पनवेल Email-rakhisawlanee@gmail.com, Mob.- 9820162524
स्वदेशी तकनीकी ज्ञान या पारंपरिक ज्ञान किसी भी समुदाय में मूलतः स्थानीय और ग्रामीण रूप का होता है। स्वदेशी तकनीकी ज्ञान का स्रोत हमारे पूर्वज हैं जिन्होंने अपने पिछले अनुभवों और प्रयोगों से यह तकनीक सीखी और इसे विकसित किया । स्वदेशी तकनीकी ज्ञान को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक मौखिक रूप से पारित होने वाली जानकारी के रूप में माना जाता है।

Highlights