विद्यार्थियों की पाठय सहगामी क्रियाओं में सहभागिता का अध्ययन

Ashok Kumar
Research scholar, University of Rajasthan jaipur

Co-Author 1

Prof (Dr.)Rita sharma
Guide, Universiity of Rajasthan Jaipur
शिक्षा प्रक्रिया के द्वारा नवयुवकों के सर्वांगीण विकास हेतु शारीरिक मानसिक सामाजिक और भावात्मक पक्षो विकास किया जाना आवश्यक है पाठ्यक्रम के द्वारा विद्यालय में शैक्षणिक विषयों के शिक्षण से विद्यार्थियों के ज्ञानात्मक पक्ष का विकास होता है लेकिन भावात्मक और क्रियात्मक पशुओं का संक्षिप्त विकास नहीं हो पाता इसलिए इन पशुओं के विकास के लिए पाठ्य सहगामी क्रियो की महत्वपूर्ण भूमिका हो जाती है प्रस्तुत शोध कार्य का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पाठ्य सहगामी क्रियो में सहभागिता का अध्ययन करना है ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों की पाठ्य सहगामी क्रियो में सहभागिता का अध्ययन करना शहरी क्षेत्र के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों की पाठ्य सहगामी क्रियो में सहभागिता का अध्ययन करना.

Highlights