एसोसिएट प्रोफेसर लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ(डीम्ड-टू-बी) विश्वविद्यालय, डबोक-उदयपुर(राज.) Email- sonumurdia@gmail.com, Mob.-9829030058
विद्यालयी शिक्षा में परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम शिक्षक शिक्षा है। इस सन्दर्भ में चट्टोपाध्याय आयोग न कहा, यदि स्कूली शिक्षकों से उम्मीद की जाती है कि वे पढ़ाने के उपागम में क्रान्ति लाएं तो वह क्रान्ति पहले शिक्षा के कॉलेजों में होनी चाहिए।