अहमदाबाद शहर के तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे अनुस्नातक स्तर के विधयार्थियों के शैक्षिक तनाव का अध्ययन

Narendra Pal
Dr. Narendrakumar Pal, Assistant Professor, Department of Education, 38, Keshav Bunglows, Near Someshwar Mahadev Temple, Opp. Luby, New Shahibaug, Ahmedabad, Gujarat
वर्तमान समय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अनुस्नातक स्तर के विद्यार्थियों में शैक्षिक तनाव की मात्रा का स्तर प्रायः देखा जा रहा है । थकान, अकेलापन, चीड़चिड़ापन, विभिन्न मानसिक बीमारी से ग्रस्त, पसीना निकलना, कंपन महेसुस करना, रक्त-चाप की मात्रा में अनियमितता इत्यादि लक्षणों के कारणों के प्रभाव का प्रस्तुत शोध में अध्ययन किया गया है। प्रस्तुत शोध के अंतर्गत तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे अनुस्नातक स्तर के विधार्थीयों को यदच्छिक विधि से चयनित 100 विधार्थीयों पर स्वनिर्मित मापनी के माध्यम से तनाव के स्तर को जानने का प्रयास किया गया है। प्राप्त आंकड़ों के मध्यमान, मानक विचलन एवं टी मूल्य के द्वारा सार्थकता के स्तर के आधार पर तनाव स्तर के करण को समझने का प्रयास किया गया है ।

Highlights