शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रयोग के प्रति शिक्षण प्रशिक्षणार्थियों की प्रतिक्रियाओं का अध्ययन
- View Abstract
- Download PDF
- Download Certificate
-
Published on: Jun 30, 2025
-
Co-Authors: डॉ. सुनील कुमार
-
DOI: CIJE20251021148_49
Dimple Goyal
शोधार्थी लॉर्ड्स विश्वविद्यालय, चिकानी, अलवर, राजस्थान Email- dimplegoyal14012005@gmail.com, Mobile-9530244688
Co-Author 1
डॉ. सुनील कुमार
निदेशक लॉर्ड्स विश्वविद्यालय, चिकानी, अलवर, राजस्थान
प्रस्तुत अध्ययन का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के दौरान शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रयोग के प्रति दृष्टिकोण, शिक्षण अधिगम सामग्री की उपलब्धता तथा शिक्षण अधिगमसामग्री के प्रति सरकारी प्रयासों एवं दिशा-निर्देशों का अध्ययन करना है। प्रस्तुत शोध कार्य को करने के लिये शोधार्थी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का चयन साधारण यादृच्छिक विधि द्वारा किया गया। उपकरण के अन्तर्गत स्वनिर्मित प्रश्नावली का प्रयोग किया गया। जिसमें 16 कथनन त्रिबिन्दु मापनी पर आधारित थे तथा 06 कथन खुले विकल्पों पर आधारित थे। आंकड़ों का विश्लेषण करने हेतु प्रतिशत का प्रयोग किया गया है। अध्ययन से परिणाम प्राप्त हुये कि शिक्षकों का शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रयोग के प्रति दृष्टिकोण सकारात्मक है। शिक्षण अधिगम सामग्री की उपलब्धता नकारात्मक स्थिति को दर्शाती है तथा शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रति सरकारी प्रयासों एवं दिशा निर्देशों में अभी नकारात्मक स्थिति को दर्शाती है।