राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षण

NATHU LAL
सहायक आचार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय, झुंझुनू (राजस्थान)
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य शिक्षा प्रणाली को समावेशी, लचीली और नवाचार आधारित बनाना है। यह नीति विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा में अनुभवात्मक शिक्षण, कोडिंग, अनुसंधान और स्थानीय भाषा में शिक्षण को बढ़ावा देती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति या NEP 2020 इक्कीसवीं सदी की पहली शिक्षा नीति है। इस शिक्षा नीति के अंतगर्त भारत के युवाओं को वैश्विक स्तर के अनुरूप सक्षम बनाने हेतु कक्षा 6 से ही वैज्ञानिक सोच विकसित करने पर बल दिया गया है। "नेशनल रिसर्च फाउंडेशन" जैसे संस्थानों की स्थापना से शोध और नवाचार को गति मिलेगी। किसी भी राष्ट्र की प्रगति विज्ञान, तकनीकी कौशल और प्रौद्योगिकी से काफी प्रभावित होती है अतः डिजिटल शिक्षा प्लेटफॉर्म जैसे SWAYAM और DIKSHA के माध्यम से विज्ञान को अधिक सुलभ बनाया जा रहा है। वर्तमान समय मे संसाधनों और शिक्षकों की कमी जैसी चुनौतियाँ अवश्य हैं, फिर भी यह नीति भारत को विज्ञान और तकनीक में वैश्विक स्तर पर आगे ले जाने की क्षमता रखती है।

Highlights