राजस्थान राज्य के जयपुर जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में माध्यमिक स्तर पर कक्षा शिक्षण में आई.सी.टी.के उपयोग का तुलनात्मक अध्ययन

Anita Kansotiya
Research scholar, maharaja Ganga Singh University, Bikaner

Co-Author 1

Dr. Ramgopal Sharma
Principal, Iase, Bikaner
शोध सारांश- मानव सर्वश्रेष्ठ बुद्धिमान और उत्कृष्ट विकास की ओर बढ़ाने वाला प्राणी है, मानव ने दिन प्रतिदिन नित्य नए आविष्कार करके अपनी सुविधाओं को आरामदायक बनाया है, बढ़ती मानव जनसंख्या में सामाजिक परिवर्तन व सामाजिक गतिशीलता तथा संस्कृत विलंबन होता रहा है, आज समाज में आमूलचूल परिवर्तन हो चुका है गांव में जो चौपाल, पंचायत, गोठ, और सायं काल में जो विचार विमर्श हुआ करते थे अब उनका स्थान मोबाइल, लैपटॉप, टेलीविजन, एलसीडी, व्हाट्सएप, फेसबुक ने ले लिया है। आज व्यक्ति गांव से शहरीकरण की ओर उन्मुक्त हो चुका है। इसका मुख्य कारण गांव में बेरोजगारी, शैक्षिक बेरोजगारी, पानी की कमी, कृषि पशुपालन में कमी, हस्त उद्योगों में कमी, कुटीर उद्योगों का बंद होना आदि सम्मिलित है। आज व्यक्ति शहरों में जाकर लोग रोजगार करने लगे हैं और वही जीवन यापन करने लग गए हैं इस कारण समाज से दूर होते जा रहे हैं। शहरों में उच्च तकनीकी वाली शिक्षा, कंपनी, फैक्ट्री की और व्यक्तियों का झुकाव बढ़ गया है। इन सभी कारणों के कारण हमारे समाज में तकनीकी का प्रभाव प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

Highlights