कक्षाकक्ष में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग

Lokesh Kumar
शोधार्थी, लॉर्ड्स यूविवर्सिटी, अलवर (राज.) Email : lkchoudhary888@gmail.com

Co-Author 1

प्रोफेसर डॉ० गोपेश भारद्वाज
शोध पर्यवेक्षक, लॉर्ड्स यूविवर्सिटी, अलवर (राज.)
प्रस्तुत शोध पत्र में ”कृत्रिम बुद्धिमत्ता का कक्षाकक्ष में उपयोग” का वर्णन किया गया है। आज दुनिया भर में तकनीकी क्रांति चल रही है। किसी भी क्षेत्र को लें, तकनीकी बदलाव देखने को मिल सकते हैं, तो फिर शिक्षा जगत क्यों पीछे रह जाए? शिक्षा और तकनीकएक ड्रीम टीम बनाई है और हम आधुनिक तकनीक की चर्चा उस तकनीक का जिक्र किए बिना कैसे कर सकते हैं जिसने हर जगह हलचल मचा दी है और उस तकनीक का नाम है - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। आज शिक्षा क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ने पढाने का तरीका बदल दिया है। आज हमारी स्मार्ट कक्षाकक्ष में क्षिक्षण कार्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के बिना अधूरा सा जगता है। प्राथमिक कक्षाओं से लेकर उच्च स्तरीय कक्षाओं व कॉचिंग कक्षाओं तक हम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग कर रहे है।

Highlights