श्रवणबाधित बालकों की सृजनात्मकता का एक अध्ययन

Dr Madhu Garhwal
प्राचार्या सम्बल कॉलेज ऑफ एज्युकेशन नवलगढ़ रोड़, शिवसिंहपुरा, सीकर Email- madhu4smbl@gmail.com, Mobile-9460435460
प्रस्तुत शोध का मुख्य उद्देश्य झुंझुनू जिले के उच्च माध्यमिक स्तर के सरकारी व निजी शिक्षण संस्था में अध्ययन संसाधनों का एक अध्ययन करना है। प्रस्तुत शोध अध्ययन हेतु प्रतिदर्श के रूप में राजस्थान के झुंझुनू जिले के उच्च माध्यमिक स्तर के शहरी व ग्रामीण, सरकारी व निजी विद्यालय में अध्ययनरत कुल 60 विद्यार्थियां का चयन किया गया है। आँकड़ो ंके सकंलन हेतू स्वनिर्मित प्रश्नावली का उपयोग किया, जिसमें 25 प्रश्नों के उत्तर हॉ या ना में देने है। प्रदत्तो ंके विश्लष्ेण हेतू मध्यमान, प्रतिशत, प्रमाणित विचलन, टी परीक्षण सांख्यिकी प्रविधियों का प्रयोग किया गया है।

Highlights