राजकीय एवं निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की कार्य संतुष्टि में सहसंबंध का अध्ययन
- View Abstract
- Download PDF
- Download Certificate
-
Published on: Jun 30, 2024
-
Co-Authors: डॉ. बिन्दु कुमारी
-
DOI: CIJE202492998_99
Yogender Yogender
मौलाना आजाद विश्वविद्यालय जोधपुर (राज.) Mobile-9887475670 Email-Yogendrarawal143@gmail.com
Co-Author 1
डॉ. बिन्दु कुमारी
मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, जोधपुर (राज.)
प्रस्तुत शोध में राजकीय एवं निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की कार्य संतुष्टि में सहसंबंध का अध्ययन िंकया गया है। प्रस्तुत शोध अध्ययन के िंलए शोधार्थी द्वारा न्यादर्श के रूप में झालावाड़ जिले के शासकीय एवं निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत कुल 100 शिक्षकों ( राजकीय िंवद्यालयों के 50 शिक्षकों एवं िंनजी िंवद्यालयों के 50 शिक्षकों) का न्यादर्श के लिये चयन िंकया गया। प्रदत्तों के संकलन के िंलये शोधार्थी द्वारा डॉ प्रमोद कुमार एवं डी. एन मुथा द्वारा निर्मित कार्य संतुष्टि प्रमाणिक मापनी का उपयोग किया गया है। शोध पिंरणामों से प्राप्त हुआ कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत महिला एवं पुरूष शिक्षकों की कार्य संतुष्टि के मध्य उच्च ऋणात्मक सहसंबंध पाया गया। निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत महिला एवं पुरूष शिक्षकों की कार्य संतुष्टि के मध्य उच्च ऋणात्मक सहसंबंध पाया गया। राजकीय एवं निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की कार्य संतुष्टि के मध्य सामान्य धनात्मक सहसंबंध पाया गया।