रहस्यवाद ज्ञान के पट पर भाव का रंगीन चित्र हैl रहस्यवाद एक प्रकार की भाव चेतन है ,जिसमें आध्यात्मिक प्रणय का एक त्रिभुज बनता है l जिसके शीर्षस्थ बिंदु पर परम पुरुष या परम ब्रह्म स्थित है और नीचे के दोनों बिंदुओं पर क्रमशः जीवात्मा और प्रकृति की स्थिति मानी गई है l महादेव वर्मा इस त्रिभुज का बिम्ब उभारने वाली कुशल साधिका है l जिन्होंने प्रकृति का आलंबन लेकर अपने भावात्मक रहस्यवाद को अभिव्यक्ति दी है l