बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों के स्कूल इंटर्नशिप के दौरान उनकी व्यावसायिक प्रतिबद्वता एवं शिक्षण प्रभावशीलता में सहसंबंध का अध्ययन करना
- View Abstract
- Download PDF
- Download Certificate
-
Published on: Jun 30, 2024
-
DOI: CIJE202492987
Kapil Upadhyay
झालावाड (राज.) Mobile-9602692363 Email-upadhyaykapil85@gmail.com
प्रस्तुत शोध में बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों के स्कूल इंटर्नशिप के दौरान उनकी व्यावसायिक प्रतिबद्वता एवं शिक्षण प्रभावशीलता में सहसंबंध का अध्ययन किया गया हैं। शोध के लिये राजस्थान के झालावाड जिले के 4 टीचर्स ट्रैनिंग कालेजों से 50 महिला प्रशिक्षणार्थी एवं 50 पुरूष प्रशिक्षणार्थी कुल 100 बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों को सोद्देश्य न्यादर्श विधि से चयन किया गया। प्रदत्तों के संकलन के लिये शोधार्थी द्वारा मनोजकुमार शर्मा द्वारा विकसित एवं प्रमापीकृत शोध उपकरण डॉ रविन्दर कौर, डॉ सरबजीत कौर ’रानू’ एवं श्रीमती सरवजीत कौर ’बरार’ द्वारा निर्मित एवं प्रमापीकृत अध्यापक प्रतिबद्वता मापनी एवं डॉ. प्रमोद कुमार एवं डॉ. डी. एन. मुथा द्वारा निर्मित शिक्षण प्रभावशाली मापनी का प्रयोग किया गया इस शोध कार्य में सर्वेक्षण िंविंध का प्रयोग िंकया गया। शोध परिणामों से प्राप्त हुआ कि बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों के स्कूल इंटर्नशिप के दौरान महिला प्रशिक्षणार्थियों की व्यावसायिक प्रतिबद्वता एवं शिक्षण प्रभावशीलता में धनात्मक सहसंबंध पाया गया। बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों के स्कूल इंटर्नशिप के दौरान पुरूष प्रशिक्षणार्थियों की व्यावसायिक प्रतिबद्वता एवं शिक्षण प्रभावशीलता में धनात्मक सहसंबंध पाया गया।