बी.एड. छात्राध्यापकों की जनसुनवाई अधिकार अधिनियम 2011 के प्रति जागरूकता का अध्ययन

Rajesh Kumar Bajiya
सहायक आचार्य सम्बल कॉलेज ऑफ एज्युकेशन नवलगढ़ रोड़, शिवसिंहपुरा, सीकर Email-rajeshbajia1983@gmail.com, Mobile-9772375120
प्रस्तुत शोध का मुख्य उद्देश्य ‘‘बी.एड. छात्राध्यापकों की जनसुनवाई अधिकार अधिनियम 2011 के प्रति जागरूकता का अध्ययन‘‘ करना है। प्रस्तुत शोध अध्ययन हेतु प्रतिदर्श के रूप में राजस्थान के सीकर जिले के बी.एड. स्तर के शहरी व ग्रामीण, क्षेत्र के छात्राध्यापकों में से कुल 100 छात्राध्यापकों का चयन किया गया है। आँकड़ो ंके सकंलन हेतू स्वनिर्मित प्रश्नावली का उपयोग किया, जिसमें 30 प्रश्नों के उत्तर हाँ या ना में देने है। प्रदत्तो ंके विश्लष्ेाण हेतू मध्यमान, प्रतिशत, प्रमाणित विचलन, टी परीक्षण सांख्यिकी प्रविधियों का प्रयोग किया गया है।

Highlights