परम्परागत कौशल आधारित कार्यो का आर्थिक दृष्टि से अध्ययन

Rekha Sharma
सहायक आचार्य सम्बल कॉलेज ऑफ एज्युकेशन नवलगढ़ रोड़, शिवसिंहपुरा, सीकर Email-rekha7aug87@gmail.com, Mobile-8107077846
आज के वर्तमान वैज्ञानिक युग में बालकों की रूचियाँ अपने किए जाने वाले कार्यों के प्रति बदली है। जहाँ पहले घर के सारे बालक अपने परम्परागत कार्यों में लग जाते थे वहीं आज हर कोई अपनी रूचि के अनुसार कार्यों को चुनता है। जैसे पहले कृषि का कार्य करने वाले परिवार में सारे कृषि से ही जुड़े रहते थे, लेकिन आज कोई नौकरी कर रहा है या अन्य कोई कार्य।

Highlights