झुंझुनू की वर्तमान स्थिति

SAVITA FENIN
सहायक प्राध्यापक-राजनीति विज्ञान ग्राम पोस्ट-दिनारपुरा, कटराथल, सीकर Email-shwetafenin52@gmail.com, Mobile-9462265360
झुंझुनू जिला सीकर जिले के उतर दिशा में अवस्थित है। इस शहर को जुझार सिंह नेहरा के नाम पर शासक शार्दुलसिंह शेखावत द्वारा सन् 1730 में बसाया गया था। जुझार सिंह शार्दुलसिंह शेखावत के सेना प्रमुख थे। भारत की आन राजस्थान की शान व शेखावाटी का सिरमौर के रूप में झुंझुनू जिले को जाना जाता है। अरावली पर्वतमाला से परिवेष्ठित इसके दक्षिण-पूर्वी भाग को प्रकृति ने सजलतापूर्वक झरनों के प्रवाह और फल-फूलों की संघनता से श्रृंगारित किया है तो कुदरत ने इसके उतरी-पश्चिमी भाग को स्वर्णिम रेत के धोरों की सौगात प्रदान की है। झुंझुनू जिले में उत्तराखण्ड जैसी सजलता और पर्वतीय हरियाली का वैभव है तो यहां पुरानी हवेलियों में कला, संस्कृति, साहित्य और नाना प्रकार की जीवन शैली को प्रतिबिम्बत करने वाले इन्द्रधनुषी भिति-चित्रों की नयन प्रिय झांकी भी अंकित है। यहां के भव्य राजप्रसादों के दर-आर-दीवार जहां इतिहास के उतार-चढ़ाव की गाथाओं का बखान करते प्रतीत होते हैं वहीं कलात्मक मीनारों वाले कुओं, आकर्षक छतरियों, विशाल काय बावड़ियों, नयनाभिराम जोहड़ों व तालाबों तथा ऐतिहासिक किलों और स्मारकों में छुपा यहाँ का गौरवशाली अतीत स्वयं अपने आप में एक अविस्मरणीय दस्तावेज के समान परिलक्षित होता है।

Highlights