झालावाड़ जिले के शासकीय बैंकिंग क्षेत्र में सूचना प्रोद्योगिकी – एक अध्ययन

Meenakshi Verma
शोधार्थी, मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, जोधपुर (राज.) Email: vermameenakshi15692@gmail.com, Mobile-8740979546

Co-Author 1

डॉ. सीमा परवीन खान
पर्यवेक्षक मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, जोधपुर (राज.)
प्रस्तुत शोध पत्र में झालावाड़ जिले के शासकीय बैंकिंग क्षेत्र में सूचना प्रोद्योगिकी - एक अध्ययन पर शोध कार्य किया है। वर्तमान समय में देश की बैकिंग प्रणाली देश की अर्थव्यवस्था और देश के आर्थिक विकास का मूल आधार हैं। देश के वित्तीय क्षेत्र का 70 प्रतिशत से अधिक धनराशि के लेन-देन के लिये वित्तीय क्षेत्र को प्रमुख आधार माना जाता हैं। वर्तमान में बैंको के माध्यम से अपने सभी ग्राहकों को इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाईल बैकिंग व अन्य सेवाओं के माध्यम से मोबाईल के द्वारा घर बैठे सेवाएॅं व उनके खातों के सम्बन्ध में जानकारियॉं उपलब्ध कराई जा रही हैं। तकनीक के माध्यम से बैंक अपने ग्राहकों को अनेक सुविधाएॅं ही नही दे रहे, अपितु वे अपनी परिचालन क्षमता का भी विस्तार कर रहे हैं। सूचना प्रोद्योगिकी आज की आवश्यकता हैं जिसके बिना बैकिंग व्यवहार अधूरे हैं।

Highlights