आई.सी.टी. का स्कूली शिक्षा में समावेश – प्रमुख चुनौतियाँ एवं समाधान

Rakesh Tetarwal
शोधार्थी, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

Co-Author 1

डॉ अशोक कुमार मोदी
रिटायर्ड प्रोफ़ेसर आई ए एस ई बीकानेर
वर्तमान में शिक्षा में कंप्यूटर का प्रयोग बहुतायत से होने लगा है l राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आई सी टी लैब्स की स्थापना की जा रही है l प्रस्तुत शोध में इन कंप्यूटर लैब्स की विद्यालयों में उपयोगिता के सन्दर्भ सर्वे किया गया और पाया कि राजकीय विद्यालयों में स्थापित आई सी टी लैब्स का समुचित उपयोग नहीं ही रहा है l इसकी उपयोगिता बढाने की राह में आने वाली चुनौतियों को दूर करने के लिए आवश्यक उपाय किये जाने की जरुरत है l

Highlights